Palak Muchhal Wedding के तुरंत बाद काम पर लौटी,First Picture Viral | Boldsky *Entertainment

2022-11-10 216

पलक मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'शादी के बाद पहली रिकॉर्डिंग।' तस्वीर में सिंगर रिकॉर्डर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान नई नवेली दुल्हन का सिंपल अंदाज देखने को मिल रहा है। ब्लू सूट में पलक खुले बाल और रेड लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किए दिख रही हैं। सिंपल लुक में भी वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

While sharing a picture on the story of her Instagram account, Palak Muchhal wrote - 'First recording after marriage.' In the picture, the singer is seen posing with the recorder. During this, the simple style of the new bride is being seen. In a blue suit, Palak is seen completing her look with open hair and red lipstick. She is looking very beautiful even in simple look.

#Palakmuchhal #Afterwedding #Firstlook